Thursday, 12 June 2008
देवेन्द्र कुमार बंगाली का गीत
एक पेड़ चांदनी
एक पेड़ चांदनी
लगाया है आंगने
फूले तो आ जाना
एक फूल मांगने
ढिबरी की लौ
जैसे लीक चली आ रही
बादल रोता है
बिजली शरमा रही
मेरा घर छाया है
तेरे सुहागने
तन कातिक
मन अगहन
बार-बार हो रहा
मुझमें तेरा कुआर
जैसे कुछ बो रहा
रहने दो यह हिसाब
कर लेना बाद में
नदी झील सागर के
रिश्ते मत जोड़ना
लहरों को आता है
यहां-वहां छोड़ना
मुझको पहुंचाया है
तुम तक अनुराग ने
एक पेड़ चांदनी
लगाया है आंगने
फूले तो आ जाना
एक फूल मांगने ।
( देवेन्द्र कुमार बंगाली का यह गीत आज से 20-22 वर्ष पूर्व जब मैंने सुना था, तब यह भी नहीं जानता था कि इस दुबली – पतली काया मे छिपा हुआ गीतकार हमारे समय के कैनवास का सबसे चमकदार रंग है। फिर मुलाकात हुई और गोरखपुर रेलवे कार्यालय में कार्यरत बंगाली जी से मिलने के लालच में, विद्यालय से छूटने के बाद उनकी साइकिल के पास जाकर खड़ा रहता था। जब वे कार्यालय से निकलते और मुझे देखते तो उनके चेहरे पर फैली मुस्कान से, मैं गीतों को झरते हुए महसूस करता। फिर साइकिल हाथ में पकड़े-पकड़े पैदल चलते-चलते उनके साथ उनके घर तक की यात्रा होती। इस यात्रा के दौरान ही पहली बार जाना कविता-गीत, प्रतीक-विधान, रंगों के अर्थ और नाजुक की ताकत और न जाने कितना ज्ञान उनके मुँह से झरता और मैं बटोरता – बटोरता उनके घर पहुँचता। मुझे नहीं याद है कि कभी बिना चाय पिए उनके घर से लौटा हूँ। एक तरफ मैं डिप्लोमा का छात्र और वे हिन्दी नवगीत के आधार स्तम्भ। फिर भी उनकी सहृदयता और प्रेम ने मेरे ऊपर जादू कर दिया था। उनसे आखिरी मुलाकात जब हुई तो वे रेलवे अस्पताल में थे। डाक्टरों ने बोलने से मनाकर दिया था। मुझे देखते ही उनकी आँखों ने बहुत कुछ कहना शुरू कर दिया। पहली बार अनुभव हुआ कि जुबान से ज्यादा आँखें बोलतीं हैं। मेरे हाथ को पकड़े रहे, जैसे वे अभी जाना नहीं चाहता हैं। अभी बहुत काम बाकी है। खैर उसके बाद मैं राजस्थान नैकरी पर लौट गया। बाद में डा. वशिष्ठ अनूप से सूचना मिली वे नहीं रहे। उनके हाथ की गरमी अभी भी सुरक्षित है मेरे हाथों में। मैंने साहित्य में जो कुछ जाना समझा है, उसका बहुत बड़ी हिस्सा उनका ही दिया हुआ है। उनकी किताब का शीर्षक था - बहस जरूरी है । मैंने इसे अपने जीवन का सूत्र बना रखा। सिर्फ याद .......शायद श्रद्धांजली भी। - प्रदीप)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
9 comments:
बहुत आभार देवेन्द्र कुमार बंगीली जी रचना पढ़वाने का. हमारी भी श्रद्धांजली.
एक जमाने में इस गीत की बड़ी धूम थी। आज फ़िर पढ़कर अच्छा लगा। बधाई।
वाह भाई,
कुछ पुराना लाए हो
फिर सुनहरा गुजरा जमाना लाए हो
बधाई
- प्रदीप कांत
pradeep ji, geet achchha hai. shirshak men bangali ki jagah bangili ho gaya hai. ho sake to posts-edit men jaakar durust kar deejiye.
-anup singh
प्रदीप, अनूप सही कह रहे हैं। शीर्षक में बंगीली को बंगाली कर दो।
भाई अनूप जी और अरूण जी आभारी हूँ, त्रुटी सुधरवाने के लिए.मैंने सुधार दिया और एक चित्र भी लगा दिया है. आपसब आए और प्रतिक्रिया दी आभारी हूँ.
Photu bhi badhiya lagaya hai bhai
-Pradeep Kant
Shukriya Pradeep ji....!
Main Devendra ji Par kuchh Samgri ekttha kr raha hoon. Apse aur sahayta pane ki ummed rakhta hoon
आभार आपका जो आपने संस्मरण रुपी यह लेख लिखा देवेंद्र कुमार बंगाली जी के ऊपर हो सके तो इसे व्यवस्थित रुप से जीवन परिचय में शैक्षिक योग्यता कहां से पढ़े कहां तक पढ़े थे वे तथा उनके समान्य जीवन का परिचय देते हुए उनके इस हिन्दी के नवगीत धारा के अन्य कवियों का परिचय देते हुए एक लेख लिखें क्योंकि मैं सिद्धार्थ साव हिंदी भाषा का परास्नातक छात्र हूं और जब मैं समकालीन कविता में इनका नाम सुना तो खोजता हुआ उन्हें यहां तक पहुंचा हूं यूट्यूब पर उनके कुछ रचनाओं का काव्य पाठ तो किया गया है परन्तु वह लेखक के जानने की दृष्टि से बहुत कम है और मैं भी सोच रहा हूं कि एक विडियो उनके जीवन परिचय और अन्य जानकारियां जुटा कर बना दूं जिससे की भविष्य में अन्य लोगों को वह असुविधा ना हो जो मुझे जानने में अभी हो रही है। आपका आभार प्रदीप जी। और कवि को नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि ������
Post a Comment